उत्तराखंड में आज सुबह अल्मोड़ा में एक दुखद दुर्घटना घटी, जब कुपी में एक बस गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह बस गौलीखाल से रामनगर जा रही थी, जिसमें 51 यात्री सवार थे। राहत और बचाव कार्य जारी है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय अधिकारियों की टीमें घटनास्थल पर बचाव कार्य में सक्रिय हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को भी पचास हजार रुपये दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का आदेश दिया है। उन्होंने कुमाऊं मंडल के आयुक्त को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं। श्री धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्रों के एआरटीओ को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।