उत्तराखंड में, अल्मोड़ा जिले के विनायक क्षेत्र में आज सुबह एक बस दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार छह लोगों की मृत्यु हो गई। राज्य आपदा मोचन बल के अनुसार यह बस भिकियासैंण से रामनगर जा रही थी। बस में लगभग 17 से 18 लोग सवार थे।
घायलों का उपचार भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने भी राहत और बचाव कार्य में मदद की। पुलिस और बचाव दल का अभियान जारी है।