अप्रैल 10, 2025 6:44 अपराह्न

printer

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग के 416 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग के 416 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इनमें पटवारी, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के पद शामिल हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल से 15 मई तक चलेगी, जबकि परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 27 जुलाई निर्धारित की गई है।

 

आवेदन पत्र में 18 से 20 मई के बीच संशोधन का मौका दिया जाएगा। पदों के अनुसार शैक्षिक अर्हता और आयु सीमा की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन में दी गई है। आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपये, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये निर्धारित किया गया है। परीक्षा का सिलेबस भी विज्ञापन के साथ जारी कर दिया गया है।