प्रदेश के मैदानी हिस्सों में आज सुबह के समय में कोहरा छाया हुआ है। इसके कारण आवाजाही में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर पाला पड़ने से सुबह-शाम अत्यधिक ठंड महसूस की जा रही है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक है।
इस बीच, मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले दो दिन राज्य में मौसम साफ बने रहने का अनुमान है। विभाग के अनुसार आगामी आगामी पांच से सात जनवरी के बीच राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में अत्यधिक ऊचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी हो सकती है।