अक्टूबर 10, 2024 7:00 अपराह्न

printer

उत्तराखंड:लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में सूचना का अधिकार की भूमिका महत्वपूर्ण -राज्यपाल

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने प्रदेश में उत्कृष्ट काम करने वाले आठ लोक सूचना अधिकारियों और प्रथम अपीलीय अधिकारियों को सम्मानित किया। सूचना का अधिकार अधिनियम की 19वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजभवन ऑडिटोरियम में उत्तराखण्ड सूचना आयोग द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि लोकतंत्र को सुदृढ़ और प्रबल बनाने में सूचना का अधिकार की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि जिस संस्थान में पारदर्शी और जवाबदेह कार्यप्रणाली निहित होगी, वह सूचनाओं के आदान-प्रदान को सकारात्मक रूप में देखता है। राज्यपाल ने कहा कि इस अधिनियम से शासन और प्रशासन को जवाबदेह और पारदर्शी बनाने में मदद मिलती है। वहीं इसके जरिए सुधारात्मक सुझाव प्राप्त होते हैं जो सुशासन को बढ़ावा देते हैं।

अधिकतर सूचना का अधिकार के आवेदन मैदानी जिलों से प्राप्त होने पर राज्यपाल ने कहा कि इनके आवेदनों की संख्या पहाड़ी जिलों में बेहद कम है। उन्होंने इन जिलों पर विशेष ध्यान केंद्रित करने पर बल दिया और कहा कि इन जिलों में लोगों को सूचना का अधिकारी के प्रति जागरूक किया जाए।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला