हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने राजकीय बाल गृह, रोशनाबाद का निरिक्षण किया और बच्चों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों से बच्चों की समस्याओं के समाधान के आवश्यक निर्देश दिए और बाल गृह में कानूनी और मानवीय अधिकारों का पालन करने को कहा। बाल गृह में कुल 54 बच्चे हैं, जिनके लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। साथ ही बच्चों के पठन-पाठन के लिए 1700 से अधिक पुस्तकें लाईब्रेरी में उपलब्ध हैं। बच्चों के लिए चिकित्सा सुविधा सहित काउंसिलिंग की व्यवस्था और हस्तशिल्प उत्पाद सहित विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए हुनर सिखाने की भी व्यवस्था की गई है।
Site Admin | सितम्बर 12, 2024 4:41 अपराह्न
उत्तराखंडः हरिद्वार के जिलाधिकारी ने राजकीय बाल गृह का निरीक्षण किया
 
		