मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 18, 2024 6:05 अपराह्न

printer

उत्तराखंडः राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मोनिटर ने हरिद्वार में आंगनबाड़ी केंद्र और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मोनिटर बालकृष्ण गोयल ने हरिद्वार भ्रमण के तहत आंगनबाड़ी केंद्र और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। स्पेशल मॉनिटर ने आंगनबाड़ी केंद्र सराय- तीन, बहादराबाद में बच्चों को दी जाने वाली पोषण पैकेज का निरीक्षण किया, जिस दौरान रिकार्ड रजिस्टर में आंकड़े दुरुस्त नहीं पाए गए। इस पर नाराज़गी जतााते हुए श्री गोयल ने पोषण पैकेज सहित सारे रिकॉर्ड और डेटा को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। रजिस्टरों में किसी भी अधिकारी द्वारा कोई टिप्पणी न किए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारी रजिस्टर में टिप्पणी के साथ अपने हस्ताक्षर अवश्य करें। उन्होंने कहा कि जो भी कमियां निरीक्षण के दौरान पाई गई हैं, उनको जल्द ठीक किया जाए, नही तो मानवाधिकार आयोग के अगले निरीक्षण में सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला