नवम्बर 15, 2024 11:44 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंडः पेयजल सचिव ने चमोली के काण्ड़ा मैखुरा और उमट्टा गांवों में विभिन्न विकास कार्यों और सरकारी भवनों का निरीक्षण किया

पेयजल सचिव शैलेश बगौली ने चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकासखण्ड में स्थित काण्ड़ा मैखुरा और उमट्टा गांवों में विभिन्न विकास कार्यों और सरकारी भवनों का निरीक्षण किया। इंटेक वैल और ट्रीमेंन्ट प्लांट की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सचिव ने सम्बन्धित अधिकारियों को दो महीने के अंदर सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। श्री बगौली ने उमट्टा गांव में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और ए०एन०एम सेन्टर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल विभाग के अधिकारियों को दो सप्ताह के भीतर स्कूल और ए०एन०एम केंद्र में जल संयोजन लगाने के निर्देश दिए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला