नैनीताल तहसील के अंतर्गत सूखाताल स्थित उत्तराखण्ड जल संस्थान के पंप हाउस से क्लोरीन गैस के रिसाव के कारणों की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि कल गैस रिसाव की सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। गैस रिसाव से वहां लोगों को आँखों में जलन और हल्की घुटन महसूस होने लगी थी। क्लोरीन गैस के सिलेंडर से लीक होने की जानकारी मिलने के बाद आपदा मोचन बल की टीम ने मौके पर पहुंचकर सिलेंडर को निष्क्रिय कर दिया।
Site Admin | सितम्बर 13, 2024 5:18 अपराह्न
उत्तराखंडः नैनीताल में क्लोरीन गैस के रिसाव के कारणों की जांच की जा रही है