नवम्बर 17, 2024 11:41 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंडः देहरादून में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए किए जा रहे हैं प्रभावी उपाय

राजधानी देहरादून में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रभावी उपाय किए जा रहे हैं। इसके लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली, और संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा सुधारीकरण और दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने वाले उपायों के लिए 30 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की जानकारी के साथ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विभागों से एक सप्ताह के अंदर सुधारीकरण का प्रस्ताव मांगा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला