मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 17, 2025 10:56 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंडः देहरादून जिला प्रशासन ने आपदाग्रस्त बटोली गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया

देहरादून जिला प्रशासन ने मिसराज पट्टी के आपदाग्रस्त बटोली गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कराई और मौके पर ही दवाएं वितरित कीं। यह कदम जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर उठाया गया, जिन्होंने हाल ही में गांव का भ्रमण कर प्रभावितों से मुलाकात की थी।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगा और शासकीय कार्यों के लिए उन्हें गांव से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए जरूरी सभी सुविधाएं गांव में ही उपलब्ध कराई जाएंगी।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में ओपीडी सेवा शुरू की, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन जैसे परीक्षण कर दवाएं दी गईं।
क्षेत्र का शेरू खाला मार्ग, जो अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था, उसे प्रशासन ने रातोंरात दुरुस्त कर वैकल्पिक रास्ता तैयार कराया। सभी प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए तीन माह का किराया अग्रिम रूप से प्रदान किया गया।
स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए पास में किराये का मकान लेने का सुझाव भी प्रशासन ने दिया, जिससे पढ़ाई बाधित न हो। इसके लिए भी राशि मौके पर ही प्रदान की गई। साथ ही वर्षाकाल के दौरान रास्ता दुरुस्त रखने के लिए क्षेत्र में हर वक्त मशीनरी और मैनपावर तैनात रहेगी।