उत्तराखंडः ऑपरेशन प्रहार के तहत एक माह में कुल 101 अभियोग पंजीकृत कर 219 अपराधियों के विरुद्ध की गयी कार्रवाई

उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेश में ऑपरेशन प्रहार के तहत एक माह में कुल 101 अभियोग  पंजीकृत कर 219 अपराधियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गयी है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि अपराधियों और माफिया पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए 02 माह का विशेष अभियान (ऑपरेशन प्रहार) 01 अगस्त से शुरू किया गया था।