उन्नत भारत अभियान के तहत हरिद्वार जिले के बहादराबाद ब्लॉक के गेंडीखाता गांव में ई-स्मार्ट क्लीनिक की शुरुआत हो गयी है। गेंडीखाता देश का ऐसा पहला गांव है, जहाँ पर मॉडल ई क्लीनिक का शुभारंभ किया गया है। इस स्मार्ट क्लीनिक में 30 से अधिक स्वास्थ्य जांच की जा सकेगी और जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन विशेषज्ञ डॉक्टरों से चिकित्सीय परामर्श लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तरह के क्लीनिक की शुरुआत राजकोट के एम्स अस्पताल में कर चुके हैं।