मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 24, 2024 11:09 पूर्वाह्न

printer

उत्तराकाशी में थाती धनारी गांव में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अभिनव पहल; आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय को एक ही छत के नीचे लाया गया

 

उत्तरकाशी जिले के डुंडा विकासखंड के थाती धनारी गांव में सरकारी स्कूल को बचाने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा की गई पहल रंग लाई है। यहां पलायन के कारण घटती छात्र संख्या को देखते हुए अंब्रेला योजना बनाई गई, जिसके तहत आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय को एक ही छत के नीचे लाया गया है। निवर्तमान प्रधान तनुजा चौहान के नेतृत्व में यह योजना तैयार की गई, जिसमें ग्राम पंचायत, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, स्पेशल कंपोनेंट प्लान, बाल विकास और मनरेगा के तहत करीब 37 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया। इस बजट से स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र के भवनों की मरम्मत, खेल मैदान का समतलीकरण, शौचालयों का निर्माण और अन्य आवश्यक सुविधाओं का विस्तार किया गया है। तनुजा चौहान बताती हैं कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण पलायन को रोकना और शिक्षा को सुलभ, आकर्षक और गुणवत्तापूर्ण बनाना है, ताकि ग्रामीण बच्चों की शिक्षा का स्तर सुधर सके। इस प्रयास के बाद अब स्कूलों में छात्रसंख्या में वृद्धि हो रही है और अभिभावकों का विश्वास भी बढ़ा है। यह कदम ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला