मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश में चारधाम यात्रा का संचालन जल्द ही यात्रा प्राधिकरण के माध्यम से किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आज रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में आयोजित कार्यक्रम को देहरादून से वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यात्रा में हरिद्वार, ऋषिकेश और चारधाम में पंजीकरण के साथ ही अन्य संभावित स्थानों पर पंजीकरण का विकल्प मौजूद रहेगा। श्री धामी ने कहा कि सरकार ने यात्रा में संख्या की बाध्यता को पूरी तरह से खत्म कर दी है।
उन्होंने कहा कि केदारनाथ या किसी दूसरे धाम के नाम पर देश में कहीं भी कोई अन्य मंदिर नहीं बनेगा। केदारघाटी आपदा पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही घाटी में क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया जाएगा और पैदल यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी।