मई 3, 2024 9:14 अपराह्न

printer

उत्‍तरप्रदेश में विभिन्‍न दलों के स्‍टार प्रचारकों ने जोरदार प्रचार शुरू कर दिया है

उत्‍तरप्रदेश में विभिन्‍न दलों के स्‍टार प्रचारकों ने जोरदार प्रचार शुरू कर दिया है। आज आगरा जिले के फतेहाबाद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रोड-शो किया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने सम्‍भल में एक चुनावी रैली को सम्‍बोधित किया। इस अवसर पर उत्‍तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने विचार व्‍यक्‍त किये। इस अवसर पर श्री मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वह दल है जिसने सबके साथ समान व्‍यवहार किया और अपने वादे पूरे किये।

श्री योगी आदित्‍यनाथ ने बदायुं और आंवला निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियों को सम्‍बोधित किया। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज मैनपुरी और कन्‍नौज में जनसभाओं को सम्‍बोधित किया। उन्‍होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि अगर वह सत्‍ता में आती है तो यह लोगों के लिए बहुत खतरनाक होगा। इटावा, सीतापुर और कानपुर जिलों में भी चुनाव प्रचार जोरों पर है, जहां प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेन्‍द्र मोदी कल रोड-शो करेंगे।