मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 13, 2025 1:34 अपराह्न

printer

उत्तरप्रदेश के रामपुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में सतर्कता बढ़ाई गई

उधमसिंहनगर में प्रशासन ने बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। जिले की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के रामपुर के सहदौरा गांव में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने एक सप्ताह के लिए उत्तर प्रदेश से में मुर्गा-मुर्गी, अंडा और मुर्गा मांस के परिवहन पर रोक लगा दी है। रामपुर प्रशासन ने सहदौरा को केंद्र मानते हुए एक किलोमीटर क्षेत्र को संक्रमित और 10 किलोमीटर क्षेत्र को सतर्कता क्षेत्र घोषित किया है, जिसमें उधमसिंहनगर के 35 गांव भी शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मुर्गियों की सैंपलिंग, पक्षियों की निगरानी और पोल्ट्री फार्म संचालकों व व्यापारियों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले के पोल्ट्री पर कोई प्रतिबंध नहीं है। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने कहा कि जिले में अभी बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं है और घबराने की जरूरत नहीं है।