उधमसिंहनगर में प्रशासन ने बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। जिले की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के रामपुर के सहदौरा गांव में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने एक सप्ताह के लिए उत्तर प्रदेश से में मुर्गा-मुर्गी, अंडा और मुर्गा मांस के परिवहन पर रोक लगा दी है। रामपुर प्रशासन ने सहदौरा को केंद्र मानते हुए एक किलोमीटर क्षेत्र को संक्रमित और 10 किलोमीटर क्षेत्र को सतर्कता क्षेत्र घोषित किया है, जिसमें उधमसिंहनगर के 35 गांव भी शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मुर्गियों की सैंपलिंग, पक्षियों की निगरानी और पोल्ट्री फार्म संचालकों व व्यापारियों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले के पोल्ट्री पर कोई प्रतिबंध नहीं है। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने कहा कि जिले में अभी बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं है और घबराने की जरूरत नहीं है।