जंगलों में आग लगाने वालों पर वन विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए रुद्रप्रयाग में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। तीनों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस वर्ष अभी तक 19 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। वनाग्नि सुरक्षा दल ने नरेश भट्ट, हेमंत सिंह व भगवती लाल के खिलाफ कार्यवाही की है। रुद्रप्रयाग के प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु ने बताया कि जंगल में आग लगाने वाले अपराधियों के विरुद्ध वन अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत अपराध दर्ज कर दण्डित किया जाएगा। अपराधियों को पकड़ने के लिये प्रभाग स्तर पर वनाग्नि सुरक्षा दल गठित किए गए हैं। साथ ही वनाग्नि क्रू-स्टेशन एवं मोबाईल क्रू-स्टेशन के माध्यम से वनाग्नि नियंत्रण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उड़नदस्ता दल द्वारा समस्त रेंजों में सेटेलाईट, कैमरों और दूरबीन के माध्यम से अपराधियों को पकड़ने का कार्य किया जा रहा है।
Site Admin | अप्रैल 26, 2024 6:39 अपराह्न
उत्तरखंडः जंगलों में आग लगाने वालों पर वन विभाग की कार्रवाई जारी
