उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री नेशनल पार्क आज से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही गोमुख, गरताग गली, नेलांग व केदारताल ट्रैक के चारों गेटों को शीतकाल के लिए बंद किया गया है। इस वर्ष 1 अप्रैल से 30 नवंबर तक 31 हजार पांच सौ आठ पर्यटकों ने पार्क का भ्रमण किया। इससे पार्क प्रशासन को सात लाख 80 हजार रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। पार्क के वन प्रभागीय अधिकारी प्रदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि शीतकाल में वन्यजीवों की निगरानी के लिए वनकर्मी नियमित रूप से गश्त करते हैं। गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक रंगनाथ पांडे ने बताया कि इस बार पार्क को अच्छा राजस्व भी, प्राप्त हुआ।
Site Admin | नवम्बर 30, 2024 8:08 अपराह्न
उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री नेशनल पार्क आज से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया