मार्च 2, 2025 2:07 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी में 22 दवा दुकानों का ड्रग इंस्पेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

 

 
उत्तरकाशी के ड्रग निरीक्षक चंद्रप्रकाश नेगी ने जिले के देवीधार डुंडा, मातली, ज्ञानसु और उत्तरकाशी शहर के बाड़ाहाट और भैरव चौक आदि में करीब 22 दवा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक दवा विक्रेता के पास दवा खरीद से जुड़े बिल नहीं मिलने पर मौके पर ही नोटिस जारी किया गया। वहीं, दवाइयों की गुणवत्ता जांच के लिए कुल सात दवाइयों के सैंपल लिए गए, जिन्हें राजकीय विश्लेषणशाला रूद्रपुर भेजा जा रहा है। सैंपलों की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।