उत्तरकाशी में सर-बडियार/सरनौल- सौत्तरी से सरूताल तक के ट्रेक को ‘‘ट्रेक ऑफ द ईयर’’ घोषित किए जाने के बाद से पुरोला क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी। पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के दौरान ये बात कही। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। साथ ही पर्यटकों और ट्रैक्टरों को प्रकृति की खूबसूरती का अनुभव होगा।
विधायक ने कहा कि क्षेत्र में बुनियादी विकास सुविधाओं को विकसित किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन रुकेगा।