उत्तरकाशी जिले के मोरी विकासखंड के खरसाड़ी गांव में दस दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन कोर्स संचालित किया जा रहा है। स्थानीय युवाओं को साहसिक खेलों से संबंधित गतिविधियों की प्रारंभिक जानकारी देकर उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढने के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में मोरी, पुरोला और नौगांव विकासखंड के 40 नौजवान हिस्सा ले रहे हैं। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को संचार, आपदा प्रबंधन और डिजीटल मार्केटिंग की जानकारी दी जा रही है।
Site Admin | नवम्बर 19, 2024 1:49 अपराह्न
उत्तरकाशी में युवाओं को एडवेंचर फाउंडेशन कोर्स का प्रशिक्षण
