जनवरी 12, 2025 4:33 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी में माघ मेले को लेकर यातायात पुलिस ने बनाया ट्रैफिक प्लान

उत्तरकाशी में माघ मेले को लेकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान बनाया है। इसके तहत मेले में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चिह्नित कर दिए गए हैं। इनमें केदारघाट पार्किंग स्थल, जोशियाड़ा यूजेवीएनएल की पार्किंग और जोशियाड़ा पुरानी तहसील पार्किंग चिह्नित की गई है। यातायात पुलिस निरीक्षक राजेंद्र नाथ ने आमजन से अपील की है कि माघ मेले के दौरान अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें। उन्होंने बताया कि बस अड्डे के पास नवनिर्मित पार्किंग को भी आपात स्थिति में वाहन पार्किंग के लिए उपयोग में आने का उप जिलाधिकारी से आग्रह किया गया है।