अगस्त 29, 2024 7:03 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण, तकनीकी समिति ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी

 

 

उत्तरकाशी जिले के वरुणावत पर्वत के गोफियारा गांव के ऊपर भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद तकनीकी समिति ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है। जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। साथ ही विशेषज्ञों की राय ली जाएगी और प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा व उपचार के लिए जल्द दीर्घकालिक उपाय सुनिश्चित करने की कार्रवाई की जाएगी। श्री बिष्ट ने बताया कि तकनीकी समिति की रिपोर्ट में कुछ संस्तुतियां की गई हैं, जिनमें इस क्षेत्र में भूस्खलन को फैलने से रोकने के उपाय सुनिश्चित करना भी शामिल है।