मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 7, 2024 4:59 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी में भूस्खलन के विस्तृत सर्वेक्षण के लिए विशेषज्ञों की टीम ने उत्तरकाशी पहुंचकर सर्वेक्षण का काम शुरू किया

उत्तरकाशी में वरुणावत पर्वत से लगे गोफियारा-जल संस्थान कॉलोनी के ऊपर पहाड़ी पर हो रहे भूस्खलन के विस्तृत सर्वेक्षण के लिए विशेषज्ञों की टीम ने उत्तरकाशी पहुंचकर सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया है। इस टीम में टीएचडीसी, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के साथ ही उत्तराखंड भूस्खलन शमन और प्रबंधन केन्द्र के विशेषज्ञ शामिल हैं। इसके साथ ही जिला टास्क फोर्स के भूवैज्ञानिक एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता भी सर्वेक्षण टीम को सहयोग कर रहे हैं।

 

वरुणावत पर्वत से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण बफर जोन में रहने वाले परिवारों को जिला प्रशासन ने स्थानांतरित करने की योजना प्रस्तावित की है। प्रशासन ने इसे दीर्घकालिक सुरक्षा उपायों के लिए आवश्यक बताया है। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन से मलबा बारिश के पानी के साथ नीचे आ रहा है। इसलिए सुरक्षा के दृष्टिगत संभावित प्रभावित क्षेत्र के लोगों को अन्यत्र शिफ्ट करने की योजना है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला