उत्तरकाशी जिले में आगामी 25 और 26 नवम्बर को राड़ी टॉप, बौख टिब्बा में “बौखनाग देवता‘‘ मेले का आयोजन किया जा रहा है। समुद्र सतह से करीब 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बौख टिब्बा में हर तीसरे साल बौख नागदेवता का मेला धूमधाम और आस्था के साथ आयोजित किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं। मेले से एक दिन पहले बौख टिब्बा से नीचे मोराल्टू में बौखनाग देवता का जागरण किया जाता है।
Site Admin | नवम्बर 18, 2024 10:37 पूर्वाह्न
उत्तरकाशी में बौखनाग देवता मेले का आयोजन किया जाएगा
