नवम्बर 26, 2024 2:15 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी में जिलाधिकारी ने की जल जीवन मिशन समीक्षा

उत्तरकाशी जिले में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाओं के लिए वन भूमि की स्वीकृति के लंबित प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं। जल निगम और जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता इस काम को व्यक्तिगत तौर पर देखेगें।

 

जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक की समीक्षा के दौरान ज़िलाधिकारी ने  पेयजल योजनाओं के लिए वन भूमि के हस्तांतरण के लंबित मामलों की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

 

उन्होंने निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं के काम के लिए अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।