उत्तरकाशी जिले में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाओं के लिए वन भूमि की स्वीकृति के लंबित प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं। जल निगम और जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता इस काम को व्यक्तिगत तौर पर देखेगें।
जिला मुख्यालय में आयोजित बैठक की समीक्षा के दौरान ज़िलाधिकारी ने पेयजल योजनाओं के लिए वन भूमि के हस्तांतरण के लंबित मामलों की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं के काम के लिए अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।