उत्तरकाशी में गंगा और यमुना नदी को निर्मल बनाए रखने के लिए जिले में सीवेज प्रबंधन के लिए प्रस्तावित योजनाओं की विस्तृत योजना रिपोर्ट-डी॰पी॰आर बनाने को कहा गया है। इसके लिए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। जिला गंगा समिति की बैठक में डॉक्टर सिंह ने गंगोत्री धाम में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन में, तय मानकों का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में कूड़े के समुचित प्रबंधन और निस्तारण पर विशेष ध्यान देने पर जोर देते हुए कहा कि इस संबंध में हुई प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी। जिलाधिकारी ने जिले के सभी नगर निकायों को पुराने कूड़े के निस्तारण के साथ ही आवश्यक मशीनों, उपकरणों, टैंकर और वाहनों की खरीद करने के निर्देश भी दिए।