राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष समारोह की श्रृंखला में उत्तरकाशी में पंजाब सिंध क्षेत्र के निकट गंगा आरती स्थल पर रंगोली और भव्य दीपों की सजावट की गयी। इस भव्य दीपदान कार्यक्रम में नौगांव ब्लॉक के उन्नति स्वयं सहायता समूह की ओर से 5 हजार 100 हस्तनिर्मित डिजाइनर दीये जलाए गए। कार्यक्रम में गंगा आरती और भजनों के साथ ही राज्य के समग्र विकास तथा खुशहाली की कामना की गई।
इससे एक दिन पूर्व पर्यटन विभाग ने जोशियाड़ा झील में जल क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन किया। इस आयोजन में जिले के विभिन्न स्थानों से आए युवक-युवतियों ने कयाकिंग और राफ्टिंग में अपने हुनर का प्रदर्शन कर साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में जिले तथा राज्य की सशक्त उपस्थिति को उजागर किया।