मार्च 1, 2025 3:46 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी में इमरजिंग टेक्नोलॉजी लैब और इंजीनियरिंग वर्कशॉप का लोकार्पण

उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने उत्तरकाशी के प्रौद्योगिकी संस्थान, बौन में इमरजिंग टेक्नोलॉजी लैब और इंजीनियरिंग वर्कशॉप का लोकार्पण किया। इससे वहां पर तकनीकी शिक्षा के छात्रों को प्रयोगात्मक शिक्षा का ज्ञान मिल पाएगा। इस मौके पर अमर बलिदानियों की स्मृति को संजोने के लिए बनाई गई शौर्य दीवार का अनावरण भी किया गया। इस अवसर पर उच्च तकनीकी शिक्ष मंत्री ने कहा कि यह संस्थान सीमांत क्षेत्र में स्थित है।

 

इसलिए इसमें सुविधाओं को बढ़ाकर प्रदेश में एक रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए जल्द छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने छात्रों से कहा कि प्रदेश ने तकनीकी क्षेत्र में काफी उन्नति की है और राज्य में अनेक महत्वपूर्ण तकनीकी संस्थान सफलतापूर्वक संचालित किए जा रहे हैं।