दिसम्बर 3, 2024 2:37 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी मुख्य बाजार में बस अड्डा और पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा हुआ

उत्तरकाशी मुख्य बाजार के जियोग्रिडवाल के पास बस अड्डा और पार्किंग का निर्माण पूरा हो चुका है। उत्तराकाशी से हमारे संवाददाता ने बताया कि पार्किंग बनने से अब चारधाम तीर्थयात्रियों और उत्तरकाशी जिले के लोगों को यात्रा और अन्य त्यौहारी सीजन के दौरान ट्रैफिक जाम से काफी हद तक राहत मिलेगी।

वाहन चालकों को अब अपने वाहन सड़क किनारे नो-पार्किंग जोन में खड़े नहीं करने पड़ेंगे। छह करोड़ 63 लाख रुपए की लागत से उत्तरकाशी मुख्य बाजार के जियोग्रिडवाल के पास दो मंजिला बस अड्डा और पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। गंगोत्री विधायक सुरेश चैहान ने कहा कि जल्द ही इस पार्किंग का लोकार्पण किया जाएगा।

 

इस पार्किंग में 35 बसें, 45 टैक्सियां और 50 से अधिक दोपहिया- वाहन पार्क हो सकेंगे। गौरतलब है कि उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में पार्किंग हमेशा से ही एक बड़ी समस्या रही है। खासकर चारधाम यात्रा के दौरान रामलीला मैदान  को भी पार्किंग के लिए प्रयोग में लाना पड़ता है।

 

उम्मीद है कि नया बस अड्डा और पार्किंग बनने के बाद मुख्य बाजार में जाम की समस्या से राहत मिलेगी।