मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2025 1:39 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी प्राकृतिक आपदा:, धराली क्षेत्र में राहत और बचाव अभियान छठे दिन भी जारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के बाद, धराली क्षेत्र में स्थिति सामान्य करने के लिए राहत और बचाव अभियान छठे दिन भी जारी है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों तक पहुँच सुगम बनाने के लिए, मूसलाधार बारिश और प्राकृतिक आपदा के कारण अवरुद्ध सड़कों और पुलों की मरम्मत का काम तेज़ी से किया जा रहा है। उत्तरकाशी पुलिस के अनुसार गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी, लिमचागाड़ के पास बेली ब्रिज निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।

 

सोनगाड़, डबरानी, हर्षिल, धराली और अन्य स्थानों पर अवरुद्ध गंगोत्री हाईवे को सुचारु करने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस अभियान में सेना, अर्धसैनिक बल, बीआरओ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन शामिल हैं।

 

सरकार का कहना है कि आपदा प्रभावित क्षेत्र में बिजली, संचार और पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है। वहीं ज़िला प्रशासन का कहना है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित राहत शिविरों में रखा गया है और उन्हें भोजन, पानी व प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।

 

ज़िलाधिकारी प्रशांत आर्य ने कहा कि सरकार और प्रशासन इस मुश्किल घड़ी में प्रभावित लोगों के साथ है और उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रभावित लोगों से धैर्य रखने और किसी भी ज़रूरत के लिए सीधे प्रशासन से संपर्क करने की अपील की है।