मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 11, 2024 3:09 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी पुलिस ने आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष तैयारियां शुरू की

उत्तरकाशी पुलिस ने आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष तैयारियां शुरू कर दी है। इस वर्ष कांवड़ यात्रा को जिले में चिन्यालीसौड़ नगुण बैरियर से लेकर गंगोत्री धाम तक पांच जोन में बांटा गया है। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने कांवड़ यात्रा को लेकर संबंधित सभी थानाध्यक्षों सहित स्थानीय अभिसूचना इकाई के कर्मियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि कांवड़ मार्ग पर ट्रैफिक सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षक पद के अधिकारी जिम्मेदारी संभालेंगे। जहां पर निरीक्षक पद के अधिकारी नहीं होंगे, वहां पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक पद के पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। उन्होंने ने बताया कि जहां पर भी भंडारों का आयोजन होता है, वहां पर काम करने वाले लोगों का लगातार सत्यापन किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला