मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 1, 2025 8:19 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क के गेट पर्यटकों के लिए खुले

उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क के गेट आज पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। लगभग 2 हजार 390 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला यह पार्क हिम तेंदुए के प्राकृतिक घर के रूप में पहचान रखता है। हिम तेंदुए के अलावा यहां काला भालू, भूरा भालू, कस्तूरी मृग, नीली भेड़ या भरल, हिमालयन मोनाल आदि पाए जाते हैं।

 

पार्क के रेंज अधिकारी ने कहा कि भूस्खलन और ग्लेशियर के कारण गंगोत्री-गोमुख ट्रैक पर मरम्मत कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस ट्रेक को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि इस साल गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क के लिए दो नए ट्रैक रूटों का भी शुभारम्भ हुआ है।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते छह मार्च को अपने हर्षिल व मुखवा दौरे पर गंगोत्री नेशनल पार्क क्षेत्र में चीन सीमा पर जादूंग से जनकताल व नीलापानी से मुलिंग-ला ट्रैक का शुभारंभ किया। इन दोनां ट्रैक पर मई से अक्टूबर तक ट्रैकर्स को ट्रैकिंग की अनुमति मिलने की उम्मीद है।ं