उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के गंगोत्री हिमालय में स्थित माउंट थेलू के आरोहण के लिए पुणे का छह सदस्यीय पर्वतारोही दल रवाना हो गया है। छह हजार दो (6,002) मीटर ऊंचे इस पर्वत की चढ़ाई करने के लिए कल कनखू बैरियर से दल रवाना हुआ। उद्यान के गेट पर्यटकों के लिए खुलने के बाद यह पहला दल है जो किसी चोटी के आरोहण के लिए रवाना हुआ है। इस छह सदस्यीय इस दल की मदद के लिए नेहरु पर्वतारोहण संस्थान के दो सदस्य भी माउंट थेलू के बेस कैंप पर मौजूद रहेंगे। यह पूरा अभियान करीब एक माह का होगा।
Site Admin | मई 22, 2024 7:23 अपराह्न
उत्तरकाशी जिले में स्थित माउंट थेलू के आरोहण के लिए पुणे का छह सदस्यीय पर्वतारोही दल रवाना हुआ