उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सिल्क्यारा-पौलगांव सुरंग के ब्रेकथ्रू की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज सुरंग का निरीक्षण करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि 16 अप्रैल को सुरंग के ब्रेकथ्रू के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने के लिए भव्य कार्यक्रम की योजना बनाई गई है।
सिलक्यारा में दो लेन की करीब साढ़े चार किलोमीटर लंबी टनल बन रही है। गौरतलब है कि साल 2023 में सिलक्यारा टनल हादसे में 41 श्रमिक 17 दिनों तक फँसे थे। तब लोगों की धार्मिक मान्यता को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि सुरंग के मुहाने पर बाबा बौखनाग देवता का मंदिर बनेगा जो अब बनकर तैयार हो गया है। 16 अप्रैल को मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की भी योजना है।