मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 16, 2025 3:37 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग आरपार हुई

उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन करीब साढ़े चार किलोमीटर लम्बी सिलक्यारा सुरंग आज आरपार हो गई है। सुरंग के आर-पार होने के बाद यातायात शुरू होने में लगभग दो साल का समय लगेगा। वहीं इसके शुरू हो जाने से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बीच की दूरी 25 किलोमीटर कम हो जाएगी।

 

गौरतलब है कि नवम्बर 2023 में सुरंग के अंदर मलबा आने के कारण 41 श्रमिक फंस गए थे। उन्हें 17 दिन के बचाव अभियान के तहत सुरक्षित बाहर निकाला गया था। उसके बाद वहां पर कार्य बंद हो गया था।

 

कार्यदायी संस्था की ओर से पिछले वर्ष दोबारा कार्य शुरू कर मलबे को हटाया गया। इसके बाद कार्यदायी संस्था ने सुरंग के आर-पार होने के लिए बचे 30 मीटर हिस्से पर तेजी से कार्य शुरू किया।