उत्तरकाशी जिले में देर रात फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के भूकम्प देर रात एक बजकर 40 मिनट पर आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता तीव्रता दो दशमलव पांच मापी गई, जबकि इसकी गहराई पांच किलोमीटर रही।
भूकम्प का केंद्र बिंदु बाडाहाट रेंज मान्डो जसपुर के जंगलों में रहा। जिला प्रशासन के अनुसार जिले मुख्यालय व मनेरी क्षेत्र में भूकम्प के हल्का झटके महसूस किये गये व अन्य तहसील क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नही हुये हैं। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।