सितम्बर 29, 2024 3:29 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी जिले में तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर शुरू

उत्तरकाशी जिले के मंजरा देवी विश्वविद्यालय, हिटाणू धनारी डुंडा में तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग स्वास्थ्य जांच और परामर्श के लिए पहुंच रहे हैं। शिविर का उद्देश्य दिव्यांगता मुक्त भारत के अभियान को सशक्त बनाना है। शिविर में अब तक 70 से अधिक दिव्यांग लोगों ने पंजीकरण कराया है, जिन्हें 30 सितंबर को निःशुल्क कृत्रिम सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे।