अक्टूबर 6, 2024 7:30 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी जिले में चीन सीमा पर स्थित नेलांग गांव में बीएसएनएल की सेवाएं शुरू

उत्तरकाशी जिले में चीन सीमा पर स्थित नेलांग गांव में आज से बीएसएनएल की सेवाएं शुरू हो गई हैं। इसके लिए आईटीबीपी के हिमवीरों और सेना के जवानों ने बीएसएनएल का आभार जताया है। नेलांग क्षेत्र में अभी तक संचार सुविधा नहीं थी। अबतक आईटीबीपी और सेना के जवान अपने परिजनों से सैटेलाइट फोन के जरिए संपर्क करते थे, जिसकी कॉल दर काफी महंगी थी। गौरतलब है कि नेलांग में दो अक्टूबर से बीएसएनएल के टावर लगाने का काम शुरू किया गया था। बताया कि अब चीन सीमा पर जादुंग, नीला पानी, सोनम, पीडीए और नागा त्रिपानी क्षेत्र में छह टावर लगाए जाने हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला