उत्तरकाशी जिले में धरासू-मरगांव मोटरमार्ग पर आज एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि चार बच्चों समेत छह अन्य घायल हो गये। तीन घायलों को सीएचसी, चिन्यालीसौड़ में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया है। वहीं, अन्य तीन सामान्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
 
									 
						 
									 
									 
									 
									