मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 24, 2024 3:44 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी जिले में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से युक्त दो एंबुलेंस की तैनाती होगी

उत्तरकाशी जिले में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस दो एंबुलेंस तैनात की जाएंगी। इनमें से एक एंबुलेंस गंगा घाटी और दूसरी यमुना घाटी में तैनात की जाएगी। इसके लिए जिला खनिज फाउंडेशन न्यास से अस्सी लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। जिलाधिकारी डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट ने मुख्य चिकित्साधिकारी को दस दिनों के भीतर इन एंबुलेंस की खरीद से संबंधित प्रक्रिया पूरी कर इनका संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

 

जिले में नवोदित खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए भी बीस लाख दो हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। जिला क्रीड़ा अधिकारी को आवंटित इस धनराशि से स्पोर्ट हॉस्टल मनेरा के लिए 24 सीटर मिनी बस खरीदी जाएगी।

 

इस बस का उपयोग खेलकूद गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के आवागमन के लिए किया जाएगा। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला