मार्च 10, 2025 7:27 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी जिले के साल्ड गांव में पहली बार जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर रथ यात्रा का निकाली जाएगी

उत्तरकाशी जिलें की वरुणा घाटी के साल्ड गांव में स्थित जगन्नाथ देवता मंदिर से इस वर्ष पहली बार जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर रथयात्रा का निकाली जाएगी। इसके लिए 18 मार्च को भगवान जगन्नाथ की दारूल की लकड़ी की विग्रह मूर्ति उड़ीसा से साल्ड पहुंचेगी और विधिवत स्थापना कर जून माह तक पूजा अर्चना की जाएगी।