उत्तरकाशी जिलें की वरुणा घाटी के साल्ड गांव में स्थित जगन्नाथ देवता मंदिर से इस वर्ष पहली बार जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर रथयात्रा का निकाली जाएगी। इसके लिए 18 मार्च को भगवान जगन्नाथ की दारूल की लकड़ी की विग्रह मूर्ति उड़ीसा से साल्ड पहुंचेगी और विधिवत स्थापना कर जून माह तक पूजा अर्चना की जाएगी।
Site Admin | मार्च 10, 2025 7:27 अपराह्न
उत्तरकाशी जिले के साल्ड गांव में पहली बार जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर रथ यात्रा का निकाली जाएगी