मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 24, 2025 4:26 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी जिले के नौ कैंची भैरव मंदिर के पास भूस्खलन के बाद रेस्क्यू अभियान जारी

उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री धाम के पैदल मार्ग पर नौ कैंची भैरव मंदिर के पास कल हुए भूस्खलन के बाद मलबे में दबकर एक बालिका समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि दो यात्री अभी लापता हैं। एसडीआरएफ, पुलिस और वन विभाग की टीम ने आज सुबह फिर से खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

 

इस बीच, जिलाधिकारी प्रशांत आर्य भी मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से हादसे के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने भू-वैज्ञानिकों की टीम को तत्काल मौके का निरीक्षण करने और भूस्खलन के कारणों का पता लगाने के लिए मौके पर पहुंचने के निर्देश दिये हैं।

 

जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के अनुसार सभी यात्रियों को आवागमन के लिए फिलहाल रोका गया है, जिन्हें वैकल्पिक मार्ग से भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला