उत्तरकाशी जिले के जोशियाड़ा में हैलीपैड बनकर लगभग तैयार हो गया है। इस हैलीपैड को बनाने में करीब एक करोड़ रुपए की लागत आई है। इसके निर्माण से एयर एम्बुलेंस सेवा सहित अन्य गतिविधियों को तेजी मिलने की आशा है। अब तक मरीजों को एयर एंबुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर ले जाने के लिए मातली या चिन्यालीसौड़ तक सड़क मार्ग से ले जाना पड़ता है। इसके चलते जिला मुख्यालय पर हेलीपैड बनाने की मांग की जा रही थी।
अब हैलीपैड के निर्माण से आम जनता को स्वास्थ्य सुविधा मिलने के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।