प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस, गांव और कस्बों तक पहुंच रही है। अभियान में पुलिस को ग्रामीणों का समर्थन भी मिल रहा है। इसी कड़ी में उत्तरकाशी जिले में धौंतरी पुलिस चौकी क्षेत्र के चौदियाट गांव की महिलाएं नशा मुक्त ग्रामसभा बनाने का प्रस्ताव तैयार कर रही हैं। महिलाओं का कहना है कि अब उनके गांव में किसी भी समारोह में शराब नहीं परोसी जाएगी। शराब पीने और पिलाने वालों का विरोध किया जाएगा। साथ ही शराब परोसने वाले परिवार का बहिष्कार किया जाएगा। ऐसे परिवारों के किसी भी समारोह में ग्रामीण शामिल नहीं होंगे। इस निर्णय का पूरी ग्रामसभा ने स्वागत किया है।