मार्च 10, 2025 7:26 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में वनाग्नि सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में ग्रीन इंडिया मिशन योजना के अन्तर्गत वनाग्नि सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी साक्षी रावत ने बताया कि कार्यक्रम में वन पंचायतों के सरपंच, सदस्यों और आम जनता को स्वयं सहायता संस्था के माध्यम से वन अग्नि कांड से बचाव को लेकर जागरूक किया गया।

 

कार्यक्रम में उपस्थित चिन्यालीसौड़ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम बेहद ही जरूरी है।

 

साथ ही विभाग को ऐसी कार्ययोजना बनानी चाहिए जिससे वन सरपंचों के अधिकार उन्हें प्राप्त हो सके और वन पंचायत अपने स्तर पर उनका निस्तारण कर सके।