सितम्बर 12, 2024 4:37 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र में ट्रैकिंग गतिविधियां सुचारू रूप से शुरू

उत्तरकाशी जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र में ट्रैकिंग गतिविधियां सुचारू हो गई हैं। अब पर्यटक गोमुख की ट्रेकिंग कर सकेंगे। कल ट्रैकरों के तीन दल गोमुख-तपोवन के लिए रवाना हुआ। इससे पहले तीन पर्वतारोही दल गंगोत्री हिमालय में आरोहण के लिए जा चुके हैं। इसके अलावा आइटीबीपी के दल ने कालिंदीपास माणा की ट्रेकिंग भी की है। गौरतलब है कि गंगोत्री हिमालय को जोड़ने वाला गंगोत्री-गोमुख-तपोवन, नंदनवन, बासुकी ताल ट्रैक पर्यटकों और पर्वतारोहियों के मनपसंद स्थान है। गोमुख जाने के लिए गंगोत्री से 19 किलोमीटर का ट्रैक है। जबकि गोमुख से पांच किलोमीटर की दूरी तय करने तपोवन पहुंचा जाता है।