उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील के स्यानाचट्टी क्षेत्र में आपदा प्रभावित कुपड़ा, कुंसाला और त्रिखली गांवों में क्लस्टर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देश और मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.एस. रावत के निर्देशन में लगाया गया।
यमुनोत्री क्षेत्र में क्षतिग्रस्त स्यानाचट्टी-कुपड़ा-कुंसाला मोटर मार्ग के कारण प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल टीम ने कुपड़ा और कुंसाला गांवों में पहुंचकर जांच, दवाएं और उपचार उपलब्ध कराए।
शिविर में 260 से अधिक मरीजों की जांच और उपचार किया गया। इसमें 5 गर्भवती महिलाओं की जांच, बच्चों का टीकाकरण और 70 से अधिक लोगों की रक्त व शुगर जांच शामिल रही।
Site Admin | अगस्त 4, 2025 10:00 पूर्वाह्न
उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया
