मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 22, 2024 1:49 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा सुरंग का निर्माण कार्य पूरी गति से जारी

उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा सुरंग का निर्माण कार्य इन दिनों पूरी गति से जारी है। इस सुरंग का महत्व केवल उत्तरकाशी से बड़कोट तक के सफर को आसान बनाने में ही नहीं, बल्कि क्षेत्रीय विकास और यातायात को नई दिशा देने में भी है। उत्तरकाशी से हमारे जिला संवाददाता के अनुसार, इस सुरंग का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है और उम्मीद जताई जा रही है कि अप्रैल तक यह सुरंग पूरी तरह से तैयार हो जाएगी।
 
 
 
वर्तमान में, सुरंग निर्माण का कार्य कर रही कंपनी का कहना है कि अगर कोई अप्रत्याशित बाधा नहीं आती, तो यह सुरंग अप्रैल माह तक आर-पार हो जाएगी। इस परियोजना के तहत एक तीसरी ड्रिफ्ट टनल का निर्माण किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भूस्खलन के मलबे को सुरंग से बाहर निकालना है। यह टनल 15 फरवरी तक तैयार होने की संभावना है। वहीं, दो ड्रिफ्ट टनल पहले से तैयार हो चुकी हैं, जिनकी मदद से सुरंग के अंदर डिवाटरिंग का काम चल रहा है। तीसरी ड्रिफ्ट टनल का निर्माण अभी भी जारी है, जिसमें कुल 55 मीटर का काम बाकी है, और अब तक 5 मीटर तक खुदाई की जा चुकी है।
 
पिछले साल नवम्बर में भूस्खलन के कारण सुरंग निर्माण कार्य में व्यवधान आया था। उस समय इस सुरंग में 41 श्रमिक फंस गए थे, जिन्हें 17 दिन चले बचाव अभियान के बाद सकुशल बाहर निकाला गया था। इस घटना के बाद से सिलक्यारा छोर पर भूस्खलन का मलबा सुरंग निर्माण में प्रमुख बाधा बना हुआ है। हालांकि, सुरंग के दूसरे छोर पोलगांव (बड़कोट) की ओर खोदाई का कार्य लगातार जारी है। अब सिर्फ 175 मीटर सुरंग की खुदाई बाकी रह गई है, और हर दिन लगभग डेढ़ मीटर की खुदाई की जा रही है। इस परियोजना का सफलतापूर्वक पूरा होना न केवल स्थानीय जनता के लिए एक बड़ी राहत का कारण बनेगा, बल्कि उत्तराखंड के क्षेत्रीय विकास में भी एक नई गति प्रदान करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ महीनों में यह सुरंग उत्तरकाशी और बड़कोट के बीच यात्रा को पहले से कहीं अधिक सुगम बना देगी।